नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने दिए आधार कार्ड अपडेट के संबंध में बड़े निर्देश
नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने दिए आधार कार्ड अपडेट के संबंध में बड़े निर्देश
श्री न्यूज़ 24
सुरेंन्द्र सैनी संवाददाता रामनगर
जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिनके आधार कार्डों को 10 वर्ष हो गये है तो उन्हें अपने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य है। आधार कार्डों के अपडेशन हेतु जनपद में संचालित आधार पंजीकरण केन्द्रों एवं समस्त ग्राम पंचायतों तथा वार्डों में जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से कैंप लगाकर 10 वर्ष पुराने आधार कार्डों को अपडेट किया जायेगा। बताते चलें कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।इसलिए डीएम वंदना ने जनपद की आम जनमानस से अपील की गई है कि जिनके भी आधार कार्ड को 10 वर्ष हो गये है। वे अपना आधार कार्ड अपने निकटतम जन सेवा केंद्र में जाकर अपडेट करवा ले। वही सरकार द्वारा आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। अब आधार कार्ड में लगाए गए दस्तावेजों को 10 साल के बाद अपडेट कराना अनिवार्य होगा। अर्थात आधार संख्या जनरेट कराते या आधार कार्ड बनवाते समय जिन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जाएगा 10 साल पूर्ण होने के उपरान्त कम-से-कम एक बार संबंधित दस्तावेजों को अपडेट कराना अनिवार्य होगा।
Post a Comment