लखनऊ राजधानी में पीजीआई के निकट चरण भट्ठा रोड स्थित मधुबन मीरा बिहार कॉलोनी की सड़कों का बुरा हाल
लखनऊ राजधानी में पीजीआई के निकट चरण भट्ठा रोड स्थित मधुबन मीरा बिहार कॉलोनी की सड़कों का बुरा हाल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ एक तरफ जहां सरकार सड़कों को लेकर अपनी गंभीरता दिखती है खराब सड़कों की मरम्मत कार्य तथा नई सड़कों की निर्माण कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ के पीजीआई के निकट चरण भट्ठा रोड पर स्थित मधुबन मीरा बिहार जैसी दर्जनों कॉलोनी में अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है वहां के निवासी आम जनता को जबकि कालोनियों का विस्थापन पिछले कई वर्ष पहले हो चुका है परंतु आज तक सड़क की समस्या दूर नहीं हो पाई है स्थानीय निवासी योगेंद्र सिंह अमित कुमार के न भगत बी एन पांडे संतोष कुमार श्याम सुंदर हरेंद्र सिंह ने बताया कि मधुबन भी मीरा बिहार सभी सदके तालाब बनी हुई है कच्ची मिट्टी की सड़कों के चलते सड़कों पर हो चुके हैं बड़े-बड़े गड्ढे जिसमें बरसात के साथ-साथ नालियों का पानी भी भर जाता है जिससे फैल जाती है गंदगी स्थानी निवासियों द्वारा बताया गया कि बरसात के दिनों में कॉलोनी वीडियो को जल भराव से होती है बड़ी परेशानी परंतु जिम्मेदार विभाग जनप्रतिनिधि कोई भी समस्या को दूर करने का नाम तक नहीं लेता जबकि बड़े लोगों से अधिक जल भराव से छोटे बच्चे जो स्कूल जाते हैं सबसे अधिक परेशानी उनको उठानी पड़ती है अक्सर स्कूल जाते समय बच्चे गड्ढा युक्त जल भराव वाली सड़क से गुजरते वक्त गिर जाते हैं भीग जाती हैं उनकी ड्रेस नहीं जा पाते हैं स्कूल मधुबन मीरा बिहार कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से क्षेत्रीय सांसद क्षेत्रीय विधायक नगर निगम महापौर स्थानीय सभासद सबको समस्या से अवगत कराया जा चुका है परंतु आज तक किसी के द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई नहीं दूर हो पाई मीरा मधुबन बिहार की आम जनता की समस्या सड़के पहले भी जल जल भराव युक्त थी आज भी सड़के जल भराव युक्त है अब ऐसे में मीरा मधुबन बिहार कॉलोनी के निवासी किसे बताएं अपनी समस्या आखिर कौन दूर करेगा मीरा बिहार मधुबन बिहार में रहने वाली जनता की समस्या या ऐसे ही जल भराव से होकर गुजरना पड़ेगा आम जनता को लोगों ने बताया कि सिर्फ मीरा मधुबन बिहार की सड़कों का बुरा हाल नहीं लगभग चरण भट्ठा रोड पर स्थित अन्य कॉलोनीयों का ऐसा ही हाल है लोगों को घर से निकलना पड़ जाता है कभी-कभी भारी
Post a Comment