Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मध्य प्रदेश मैहर पहुंचने पर संत रविदास की शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत

 मध्य प्रदेश मैहर पहुंचने पर संत रविदास की शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


संतशिरोमणि रविदास  महाराज की समरसता यात्रा मैहर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश की वार्ड क्रमांक बीस अंबेडकर द्वार में परम पूज्य संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मैहर विधानसभा के भाजपा नेता सत्यभान सिंह कमलेश सुहाने कल्लू प्रसाद पाल गणेश विश्वकर्मा संजीत चौधरी डॉ दिलीप मौर्य कमलेश पंडा प्रकाश सोनी पत्रकार उमेश चौधरी बालेश सिंह शैलेंद्र सिंह सूर्यवंशी विकास सिंह सतीश अग्रवाल विजय अवधिया मनोज चौरसिया यात्रा प्रभारी विजय तिवारी यात्रा सह प्रभारी सत्यनारायण बागरी कनछेदीलाल प्रजापति हेतराम प्रजापति बृजेश वर्मा रजनीश चौधरी बल्लू चौधरी आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे समरसता यात्रा का जोरदार स्वागत करते हुए भाजपा नेता सत्यभान सिंह ने कहा परम पूज्य संत शिरोमणि रविदास महाराज का संदेश  समाज के जन जन तक पहुंचे इसीलिए ऐसे महान गुरुओं का स्मारक बनना चाहिए इसी को लेकर के भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान  ने संत रविदास  महाराज के सामाजिक समरसता का भाव से प्रभावित होकर सौ करोड़ के मंदिर निर्माण की घोषणा की थी जिसके लिए बारह अगस्त को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करने आ रहे हैं संत रविदास  का मंदिर करोड़ों करोड़ लोगों का आस्था का केंद्र है इसीलिए मध्य प्रदेश के हर जिले में समरसता यात्रा निकालकर एक मुट्ठी मिट्टी एवं एक अंजलि जल लेकर के सागर में सम्मिलित किया जाएगा देश की एकता और अखंडता के लिए हमारे संतों की वाणी हमारे संतों का संदेश हमेशा समाज हित में रहा है  संत रविदास  ने कहा था मन हो चंगा तो कठौती में गंगा हम सब एक हैं समाज में समरसता का भाव होना चाहिए और इस यात्रा का एक ही उद्देश्य है संत शिरोमणि रविदास महाराज ने जो सात वर्ष पूर्व समरसता का संदेश दिया था सबके जीवन में खुशहाली रहे सबके घर में खाने को अन्य हो तो रविदास प्रसन्न ऐसे भाव को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है आइए हम सब परम पूज्य संत रविदास जी महाराज के चरणों में नमन करें और उनके बताए हुए रास्ते और संदेश को आत्मसात करें

कोई टिप्पणी नहीं