जिलाधिकारी ने सद्भाव मण्डप के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत खालिसपुर की भूमि को किया निःशुल्क आवंटित।
जिलाधिकारी ने सद्भाव मण्डप के निर्माण हेतु ग्राम पंचायत खालिसपुर की भूमि को किया निःशुल्क आवंटित।
अमेठी।जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पी0एम0जे0वी0के0) योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत खालिसपुर में सद्भाव मण्डप के निर्माण हेतु प्रस्तावित परियोजना की भूमि जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 31 जुलाई 2023 के माध्यम से ग्राम खालिसपुर की गाटा संख्या-440 रकबा 0.610 हे0 निःशुल्क प्रदान की गयी है।
उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
Post a Comment