पंचायत भवनों का हाल बेहाल भारी भरकम बजट फिर भी कार्य अधूरा
पंचायत भवनों का हाल बेहाल भारी भरकम बजट फिर भी कार्य अधूरा
संवाददाता महेंद्र कुमार
सीतापुर/कसमंडा विगत वर्षो मे देश प्रदेश की मोदी योगी सरकार ने ग्रामीणो अंचल मे निवास कर रहे लोगो के लिए एक सुनहरा सपना देखा था कि प्रत्येक ग्रामपंचायत मे पंचायत भवन बनवाकर ग्रामीणो की आवश्यक्ता के समस्त दस्तावेज ग्रामीणो को ग्रामपंचायत स्तर पर बने पंचायत भवन पर उपलब्ध कराने का और इस मिशन को पूरा करने के लिए सरकार ने ग्रामपंचायत को भारी भरकम बजेट भी दिया उसके बावजूद जनपद सीतापुर के ब्लाक कसमण्डा की ग्रामपंचायत अधना,गढीकरौदी, ललवा,उसरी,सधना,कुरसण्डा, जुडौरा आदि ग्रामपंचायतो मे सरकार का सपना आज भी अधूरा पड़ा जब की वर्तमान समय मे कसमण्डा ब्लाक का प्रभार जिला विकास अधिकारी सीतापुर हरिशचन्द प्रजापति के हाथो मे है उसके बावजूद भी कोई इनकी सुधि लेने वाला नही जब की अभी कुछ दिन पहले जनपद दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री मंकेश्वर सरण सिंह ने जिले के आलाधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक करके विकाश कार्यो की समीछा के दौरान ग्रामपंचायतो मे बने पंचायत भवनो की स्थित के बारे मे जानकारी मागी थी लेकिन उनके वापस जाते ही जिले के आला अधिकारियो ने प्रभारी मंत्री के आदेश को रद्दी की टोकरी मे फेक दिया जनपद से लेकर ब्लाक तक के अधिकारियो की इसी कार्यशैली के चलते आज भी पंचायत भवन अधूरे पड़े और ग्रामीण दस्तावेजो की तलाश से ब्लाक ,तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर पर चक्कर लगाने को मजबूर है
Post a Comment