Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना इन्हौना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता मय आलाकत्ल डण्डों के साथ गिरफ्तार

 थाना इन्हौना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 01 अभियुक्त व 01 अभियुक्ता मय आलाकत्ल डण्डों के साथ गिरफ्तार ।



             जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 17.09.2023 को प्रभारी निरीक्षक इन्हौना श्रीमती कंचन सिंह मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन व तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 110/23 धारा 498A,302,34 भादवि थाना इन्हौना जनपद अमेठी में वांछित 01 नफर अभियुक्त मेराज पुत्र स्व0 बफाती निवासी मोहल्ला चौधराना मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष व 01 नफर अभियुक्ता नूर जहाँ उर्फ कमसुल पत्नि स्व0 बफाती निवासी मोहल्ला चौधराना मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 55 वर्ष को दो सड़का तिराहा भवानीपुर मोड़ के पास से समय करीब 07:15 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मेराज ने बताया कि हमलोगों का मेरी पत्नी से घरेलू बात पर विवाद हुआ था जिस कारण हमलोगों ने मेरी पत्नी को मारा-पीटा था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी । मार-पीट की घटना में प्रयुक्त डण्डों को बाग के पास झाड़ियों में छिपा दिये थे । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डों (आलाकत्ल) को बरामद किया गया । थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

1. मेराज पुत्र स्व0 बफाती निवासी मोहल्ला चौधराना मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष ।

2. नूर जहाँ उर्फ कमसुल पत्नि स्व0 बफाती निवासी मोहल्ला चौधराना मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र करीब 55 वर्ष ।

बरामदगी-

• 02 अदद डण्डे (आलाकत्ल) ।

पंजीकृत अभियोग-

• मु0अ0सं0 110/23 धारा 498A,302,34 भादवि थाना इन्हौना जनपद अमेठी । (में वांछित)

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. श्रीमती कंचन सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 वीरेन्द्र राय थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।

3. का0 हरेन्द्र यादव थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।

4. का0 शुभम कुमार थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।

5. म0का0 रीता देवी थाना इन्हौना जनपद अमेठी ।


उप मंडल ब्यूरो ओम प्रकाश सिंह की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं