श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ चैनल जिला कार्यालय अमेठी जगदीशपुर मे मीटिंग का आयोजन किया गया
श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़ चैनल जिला कार्यालय अमेठी जगदीशपुर मे मीटिंग का आयोजन किया गया
अमेठी मिडिया परिवार के सदस्यों को मुख्य अतिथि कंसल्टिंग एडिटर सूरज तिवारी द्वारा सदस्यों को दिया गया जरुरी दिशानिर्देश
श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़
अमेठी से डिप्टी उप ब्यूरो कृष्ण कुमार तिवारी की खास रिपोर्ट
जगदीशपुर मे स्थिति श्री न्यूज़ 24/ अदिति न्यूज़ जिला कार्यालय अमेठी पर पदाधिकारियों और जिले के सदस्यों ने किया मीटिंग का आयोजन
जिसमे मुख्य अतिथि सूरज तिवारी कंसलटिंग एडिटर, UP हेड मीटिंग मे सूरज तिवारी द्वारा अमेठी सदस्यों को दिए गए जरुरी दिशानिर्देश और सदस्यों को चैनल के लिए हमेशा समर्पित रहने के लिए कहा।जो नए साथी जुड़े हैं उनसे परिचय भी कराया गया। चैनल संबंधित बातों पर विशेष चर्चा की गई।मीटिंग मे सूरज तिवारी कंसल्टिंग एडिटर ,यूपी हेड के साथ ही अमेठी परिवार के डिप्टी ब्यूरो कृष्ण कुमार तिवारी, अरविन्द कौशल तहसील रिपोर्टर , हामिद तहसील ब्यूरो तिलोई, अविनाश पांडे तहसील ब्यूरो गौरीगंज, दयाराम शुक्ल बाजार रिपोर्टर और चैनल के सदस्य मौजूद रहे।
Post a Comment