गमगीन माहौल में चबूतरे से उठे चेहल्लुम के ताजिए
गमगीन माहौल में चबूतरे से उठे चेहल्लुम के ताजिए
ताजिए देखने के लिए सड़को पर उतरा जनसैलाब
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया नगर के विभिन्न मोहल्लों के चबूतरे से गमगीन माहौल में ताजिए निकाले गए। प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किए गए मार्गों से शांति पूर्ण तरीके से ताजिए निकाल कर करबला में दफनाए गए।
मोहर्रम चेहल्लुम कमेटी के प्रबंधक सादिक अली ने बताया कि चेहल्लुम को देखने के लिए क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग मौजुद रहे हैं ।चेहल्लुम व्यवस्था की देखरेख के लिए उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह तहसीलदार आरती पुलिस क्षेत्राधिकार आदित्य गौतम कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहे।
Post a Comment