पलिया तहसील समाधान दिवस पर 28शिकायते मिली सात का मौके पर निस्तारण
पलिया तहसील समाधान दिवस पर 28शिकायते मिली सात का मौके पर निस्तारण
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पलिया तहसील सभागार में आज उपजिलाधिकारी कार्तिकय सिंह की अगुवाई में तहसील दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग की 3 विद्युत विभाग की 4 एवम विकास विभाग की तीन नगर पालिका 1एवम अन्य पांच शिकायते प्राप्त हुई है। जिसमें मौके पर राजस्व विभाग से संबंधित सात शिकायतो का निस्तारण किया गया है। इस दौरान नवांगत तहसीलदार आरती यादव नायब तहसीलदार ताहिर परवेज पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार गौतम नगर पालिका ईओ महेंद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थिति रहे हैं।
Post a Comment