इंडो नेपाल की अति संवेदन शील कही जाने वाली खुली सीमा चन्दन चौंकी क्षेत्र में सक्रिय कबाडियो के लिए कामधेनु गाय साबित हो रही है
इंडो नेपाल की अति संवेदन शील कही जाने वाली खुली सीमा चन्दन चौंकी क्षेत्र में सक्रिय कबाडियो के लिए कामधेनु गाय साबित हो रही है
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
चन्दन चौंकी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कबाड़ की दुकानों पर नेपाल में चोरी किया हुआ माल खरीदकर भारतीय नगर एवम महानगरों में ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है। जबकि अवैध रूप से संचालित कबाड़ की दुकानों का न पंजीकरण और न ही एक्सपोर्ट इंपोर्ट का लाइसेंस है फिर भी पलिया सर्किल कस्टम विभाग एवम सीमा पर मौजुद सुरक्षा एजेंसियों की नाक के नीचे कबाड़ का धंधा धडल्ले से जारी है। विदित हो इसी तरह गत वर्ष पूर्व सेडाबेडा में अवैध रूप से संचालित एक कवाड़ की दुकान पर लखनऊ से आकर डी आर आई टीम ने छापा मारकर बड़ी कार्यवाही की थी जिसके फलस्वरुप क्षेत्र में सक्रिय सभी कबाड़ के कारोबारी भूमिगत हो गए थे।
किंतु सुरक्षा एजेंसियों की खाऊं कमाऊ नीति के चलते चन्दन चौंकी क्षेत्र में पुनः बड़े बड़े कबाड़ के अवैध कारोबारियों ने अपने धंधे को अंजाम देना शुरु कर दिया है।
सूत्रो के अनुसार बताया जाता है कि सीमा क्षेत्र में सक्रिय कबाड़ी नेपाल से तस्करी कर कबाड़ अपनी दुकानों ब गोदामों में दंप कर हफ्ते में दो दो बार अपने निजी पिकअप, डी सी एम तथा ट्रक से माल विक्री करने के लिए नगर एवम महानगर में भेजते हैं।
Post a Comment