Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अयोध्या सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली महिला सिपाही कपड़े भी मिले अस्त-व्यस्त

 लखनऊ अयोध्या  सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ मिली महिला सिपाही कपड़े भी मिले अस्त-व्यस्त सावन झूला मेले में थी ड्यूटी.. गंभीर हालत में किया गया रैफर



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


भगवान राम की नगरी अयोध्या के  सावन झूला मेला में ड्यूटी करने आई महिला सिपाही  अयोध्या जंक्शन पर सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में खून से लथपथ मिली  महिला सिपाही के कपड़े भी अस्त-व्यस्त थे यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने महिला सिपाही को पहले श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख उसे दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया  वहां भी स्थिति में सुधार न देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है एसपी रेलवे पूजा यादव के मुताबिक यह महिला सिपाही सुल्तानपुर में तैनात है  जिसकी स्पेशल ड्यूटी अयोध्या के सावन झूला मेला में लगी है  इस दौरान वह ट्रेन से मनकापुर चली गई जहां से लौटते समय सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी ने उसे घायल अवस्था में पाया  एसपी रेलवे ने बताया कि महिला सिपाही को लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है वह अभी कुछ भी बताने की हालत में नहीं है

वह मनकापुर कैसे पहुंची और उसके साथ क्या घटना घटी इसका पता उसकी हालात सामान्य होने पर पता चलेगी महिला सिपाही का बयान लेकर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं