लखनऊ उत्तराखंड के जुली कोर्ट में तस्करों ने काटा पेड़ स्थानीय लोगों ने दी वन विभाग को सूचना पर नही हुई कार्यवाही
लखनऊ उत्तराखंड के जुली कोर्ट में तस्करों ने काटा पेड़ स्थानीय लोगों ने दी वन विभाग को सूचना पर नही हुई कार्यवाही
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
उत्तराखंड नैनीताल जूली कोर्ट की ग्राम सभा जोली तोक कौसानी देवी मंदिर के पास जंगल में तीन पेड़ साल प्रजाति के तीन रोज पूर्व काट दिए गए इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी वन विभाग द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं ग्रामीण डरे है और बोलने को तैयार नहीं है ना नाम आने को डर रहे हैं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा नैनीताल से आ रहे समाजसेवी हेमंत गोनियों को फोन पर सूचना दी और वह मौके पर पहुंचे और तस्वीरें कैमरे पर कैद की कुछ पेड़ तस्कर उठा ले गए हैं मौके से हेमंत गोंदिया द्वारा डीएफओ नैनीताल वन विभाग को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जल्द ही इस मामले को उच्च अधिकारियों के सामने पहुंचा जाएगा यह है सिस्टम का जहां एक तरफ ग्रामीण अपना घरेलू पेड़ काटने के वन विभाग ऑफिसों के चक्कर काटते रहते हैं वहीं सरकारी पेड़ जंगल माफिया द्वारा काट दिए गए और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि मौके पर पेड़ वह कटे हुए जड़ मौजूद है डी एफ ओ नैनीताल 75794 18745 रेंजर मुकुल शर्मा जी 99172 92857 इन दोनों अधिकारियों को फोटो व वीडियो भेज कर भी अवगत करा दिया गया है व्हाट्सएप से लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है
Post a Comment