Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

एस एस बी के सजग पहरेदारों ने तीन नेपाली युवकों सहित चोरी के लाखों रुपए के हीरे जड़ित सोने के आभूषण एवम साठ हजार नगद पकड़ा

 एस एस बी के सजग पहरेदारों ने तीन नेपाली युवकों सहित  चोरी के लाखों रुपए के हीरे जड़ित सोने के आभूषण एवम साठ हजार नगद पकड़ा




श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां


सेवा सुरक्षा बंधुत्व की अलख जगाने वाले एस एस बी के सजग पहरेदारों ने सहायक सेना नायक राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में गत दिवस मंगलवार अपराहंत लगभग तीन बजे बैंगलूर के एक न्यायधीश के घर से चोरी कर प्रस्तावित मार्ग से नेपाल भागने की फिराक में 17लाख के हीरे जड़ित सोने के आभूषण साठ हजार नगद भारतीय मुद्रा सहित तीन नेपाली युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है । एस एस बी के सहायक कमांदेड राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि किरण खड़का, राजू खड़का निवासी मस्ता (बजांग) विकास खड़का पुत्र नबराज खड़का निवासी धमेना (बजांग ) नेपाल के तीनो अभियुक्त बैंगलोर के न्यायधीश के घर काम करते थे गृह स्वामी के परिजनों की अनुपस्थित में तीनो अभियुक्तों ने मौका मिलते ही 17लाख के हीरे जड़ित सोने के आभूषण एवम साठ हजार रूपए चोरी कर बैंगलोर से नेपाल के लिए रवाना हो गए किंतु सीमा पर जवानों की मुस्तैदी एवम सघन चेकिंग अभियान के तहत उक्त लोगों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है इससे पूर्व इसी हफ्ते एस एस बी द्वारा 72हजार नगदी चांदी के आभूषण एवम दो नेपाली युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी जबकि विचारणीय प्रश्न यह है कि एस एस बी चेक पोस्ट से पूर्व गौरी फंटा बॉर्डर पुलिस चौकी एवम कस्टम बैरियर पर तैनात जाबाज अधिकारी एवम कर्मचारी मुस्तैद रहते हैं फिर इनकी नाक के नीचे गुजर कर अपराधी सीमा पर स्थित एस एस बी की आखरी चेकिंग पोस्ट तक पहुंचने में सफल हो जाते है और सजग पहरेदार इनके मनसूबो पर पानी फेरते हुए दबोच लेते हैं जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं