रायबरेली अलीगढ़ नाराज़ पार्षदों ने बनाया कर्मचारियों को बंधक
रायबरेली अलीगढ़ नाराज़ पार्षदों ने बनाया कर्मचारियों को बंधक
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
कार्यदायी कम्पनी के ऑफिस पर जड़ा अलीगढ़ का ताला
अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र के सभी नब्बे वार्डों की पथ प्रकाश की व्यवस्था से पार्षद बेहद गुस्से में हैं इतना ही नहीं रात के समय वार्ड या तो अंधेरे में रहते हैं या फिर लाइटें लुकाछिपी करती रहती हैं।वहीं इससे गुस्साए भाजपा पार्षदों ने रविवार को ईएसएल कार्यालय पर ताला जड़ दिया इधर इस घटनाक्रम के बाद कई घंटे तक हंगामा किया गया और बाद में मेयर प्रशांत सिंघल के हस्तक्षेप पर ताला खोलकर पार्षद वहां से हटे आपको बता दें कि नगर निगम ने शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने और उन्हें मरम्मत का जिम्मा एक निजी कम्पनी दे रखा है जिसका कार्यालय जीटी रोड कपिल विहार में है सूत्रों की मानें तो नगर निगम की सीमा बढ़ गई है औऱ बावजूद इसके मात्र आठ कर्मचारियों की चार टीमें स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत में लगी हैं तब ऐसे में पूरे शहर में लाइटों की मरम्मत संभव नहीं जबकि इसी वजह से शहर के वार्ड या तो अंधेरे में डूबे रहते हैं या फिर रात को स्ट्रीट लाइट लुका छिपी करती हैं इधर इस समस्या से आजिज भाजपा के दर्जन भर पार्षद पिछले दिवस कंपनी के कार्यालय पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया औऱ यहां कार्यरत कर्मचारियों को बंधक बना लिया इस दौरान यहां पार्षद संजय पंडित ने इस आशय की जानकारी दी औऱ इस दौरान यहां पर पार्षद करन माहौर,सूरज माहौर विनोद माहौर संजय पंडित रामकुमार योगेंद्र पाल सिंह योगेश जौहरी देवेंद्र सैनी आदि पार्षद मौजूद रहे इधर ये बात नगर निगम के अभियंता मनोज प्रभात व अपर नगर आयुक्त तक पहुंची तो उनसे वार्ता के बाद मेयर प्रशांत सिंघल ने पार्षदों से वार्ता की और उन्हें समझाया तब पार्षद ताला खोलकर वहां से हटे
Post a Comment