Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

जूनियर हाईस्कूल वैद्य पंडित गोकुल चंद्र फाउंडेशन में किया पेयजल औऱ फर्नीचर का प्रबंध

 जूनियर हाईस्कूल वैद्य पंडित गोकुल चंद्र फाउंडेशन में किया पेयजल औऱ फर्नीचर का प्रबंध



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ आरजीएस जूनियर हाई स्कूल पला रोड़ भदेसी पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार वैद्य पं.गोकुलचन्द्र फाउंडेशन द्वारा विद्यालय में शुद्ध शीतल जल हेतु आरओ वाटर कूलर व बच्चों को पढ़ने हेतु कुर्सी मेज दी गई जिसका लोकापर्ण देश के सुप्रसिद्ध डॉ.सुभाष चन्द्रा ने कियाउन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं और हमें अपने भविष्य को सुधारने का प्रयास निरंतर करते रहना चाहिए औऱ इसके लिए जो सहयोग उनके द्वारा हो सकेगा उसके लिए सदैव हैं।यहां पर फाउडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.के.सी. शर्मा ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है और ट्रस्ट द्वारा विद्यालय के जीणोद्धार में पूर्ण सहयोग किया जाएगा इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी शशि शर्मा ने व संचालन प्रधानाचार्य हिमानी शर्मा ने किया।वहीं विद्यालय प्रबंधक एसपी. शर्मा सोनू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पं. गोकुलचन्द फाउंडेशन का सहयोग आगे भी निरन्तर मिलता रहेगा इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका चंचल सिंह शिवानीमेघा रुपकिशोर औऱ वीपी सिंह सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं