खजुरिया से वाया पलिया होते हुए लखनऊ कैशरबाग के लिए रोडवेज की एसी बस का हुआ शुभ आरम्भ
खजुरिया से वाया पलिया होते हुए लखनऊ कैशरबाग के लिए रोडवेज की एसी बस का हुआ शुभ आरम्भ
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
खजुरिया से लखनऊ के लिए रोडवेज की एसी बस का संचालन होने पर ग्राम प्रधान एवम् नगर व्यापार मण्डल खजुरिया कंछल ने स्वागत करते हुए मिठाई बाट कर किया खुशी का इजहार । विदित हो कि विगत वर्षो में खजुरिया से लखनऊ के लिए रोडवेज बस का संचालन सफलता पूर्वक होता था परन्तु कोरोना काल के दौरान सरकार ने बस का संचालन ऐहतियातन बंद कर दिया था । तत्पश्चात इस समस्या के निदान के लिए उद्योग व्यापार मण्डल कंछल के जिला महामंत्री अमित महाजन निवासी पलिया के अथक प्रयास से सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक अवध - लखनऊ से पैरवी कर रोडवेज की एसी बस पलिया - लखनऊ संचालित की जा रही थी | उद्योग व्यापार मण्डल जिला महामंत्री अमित महाजन के मार्ग दर्शन में खजुरिया व्यापार मण्डल व ग्राम प्रधान तथा सम्पूर्णानगर व्यापार मण्डल ने भी लिखित रूप से क्षेत्रीय सहायक प्रबन्धक परिवहन निगम से खजुरिया सम्पूर्णानगर वाया पलिया होते हुए लखनऊ तक रोडवेज की एसी बस चलाने का आग्रह किया गया था । जनहित को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय सहायक प्रबन्धक अवध लखनऊ ने बस का संचालन खजुरिया से लखनऊ के लिए आंज दिनांक 27.9.2023 को प्रातः5 बजकर30 मिनट पर प्रारम्भ कर दिया गया । रोडवेज बस के संचालन पर ग्राम प्रधान प्रभुनाथ व नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष धीरेन्द्रनाथ त्रिपाठी महामंत्री गुलाब जायसवाल कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू समाजसेवी कुतबुद्दीन अन्सारी अशर्फी लाल एडवोकेट रामेश्वर मिश्रा, जितेन्द्र कुमार पासवान काशीनाथ शर्मा आदित्य नाथ सिंह स्वामीनाथ गुप्ता,सर्फराज अन्सारी रामजीत राय अमित कुमार राकेश आर्या दीपक कुमार आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहकर रोडवेज के ड्राइवर व कन्डेक्टर को माला पहनाकर स्वागत कर मिठाई बाट कर खुशी का इजहार किया ।
Post a Comment