लखनऊ अलीगढ़ के दर्शकों को लुभा रही है फिल्म मुंबई टू आगरा रियल लाइफ पर आधारित है
लखनऊ अलीगढ़ के दर्शकों को लुभा रही है फिल्म मुंबई टू आगरा रियल लाइफ पर आधारित है
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ देश भर के अलावा स्थानीय मीनाक्षी सिनेमा में प्रदर्शित हो रही हिंदी फीचर फिल्म मुम्बई टू आगरा दर्शकों को खूब लुभा रही है।ये फिल्म वास्तविक घटित कहानी पर आधारित हैआपको बता दें कि एक सितंबर से मीनाक्षी टॉकीज में ओपनिंग सेरेमनी के साथ रिलीज़ हुई फ़िल्म मुंबई टू आगरा का जलवा सोमवार को भी कायम रहा यहां अन्य दर्शकों के साथ एनिमल फीडर्स संस्था व मानव उपकार संस्था आदि के पदाधिकारियों ने फिल्म देखी इस दौरान एनिमल फीडर्स संस्था के अध्यक्ष यश मणि जैन ने कहा कि एक साफ सुथरी फिल्म निर्माण करने और फिल्म इंडस्ट्री में व्याप्त संघर्ष पर आधारित ये फिल्म सिने जगत को प्रेरणा देने बाली है।वहीं सिनेमाघर में उपस्थित रहे फिल्म के सह निर्माता पंकज धीरज ने कहा की फिल्म के प्रति स्थानीय नागरिकों द्वारा दिया जा रहा प्यार और आशीर्वाद सराहनीय हैं जो निश्चित ही प्रेरणा दायक है फिल्म देखने बालों में सह निर्माता और एक्टर पंकज धीरज के अलावा भूपेंद्र सिंह डॉ. देवेंद्र कुमार नीलम वार्ष्णेय यश मणि जैन अशोक गोल्डी हरे कृष्ण मुरारी आदि सहित एनिमल फीडर्स व मानव उपकार संस्था के पदाधिकारी सदस्यों सहित उपस्थित रहे
Post a Comment