Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव अबकी बार जयशंकर धर्मशाला में होगा

 रायबरेली  अलीगढ़ संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव अबकी बार  जयशंकर धर्मशाला में होगा



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ संस्कार भारती अलीगढ विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश पूजा महोत्सव मनाने जा रही है ये महोत्सव स्थानीय जयशंकर धर्मशाला निकट हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज जी.टी.रोड पर बहुत ही धूमधाम से मनाएगी।ये श्री गणेश पूजा महोत्सव मंगलवार उन्नीस सितंबर से प्रारंभ होकर अट्ठायिश सितंबर  तक चलेगा वहीं संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एवं  गणेश पूजा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार पप्पू खलीफा के अनुसार इस गणेश पूजा महोत्सव के लिए राजस्थान के कारीगरों द्वारा निर्मित दस फुट ऊंची भव्य श्री गणेश प्रतिमा मंगवाई गयी है वहीं  गणेश पूजा महोत्सव के सर्व व्यवस्था प्रमुख एवं प्रमुख समाजसेवी अमित शेखर सर्राफ के अनुसार इस कार्यक्रम की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं औऱ गणेश पूजा पंडाल को भव्य रुप से सजाया गया है इतना ही नहीं अयोध्या मे शीघ्र ही श्री राम का भव्य मंदिर का कार्य पूर्ण होने जा रहा है औऱ भक्तों की भावना को देखते हुए इस वर्ष गणेश पूजा पन्डाल में श्री राम मंदिर की थीम नज़र आएगी व श्री राम मंदिर की भव्य रंगोली के दर्शन भी होंगेसंस्कार भारती की महामंत्री रुचि गोटेवाल,व्यवस्थापक विवेक गुप्ता पलक एवम वित्त संयोजक संजय बालाजी के अनुसार उन्नीस सितम्बर दो हजार तेईस दिन मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे श्री गणेश जी की विशाल मूर्ति की स्थापना के साथ इस कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा औऱ सुप्रसिद्ध भजन गायक ओम सागर भक्ति रस बरसाएंगे जबकि गणेश पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अमित शेखर सर्राफ मनोज पप्पू खलीफा विवेक गुप्ता पलक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक रुचि गोटेवाल  संजय बालाजी अजय लिथो गौरव वार्ष्णेय पीतल घनेंद्र वार्ष्णेय अश्वनी वार्ष्णेय मेटल हीरेन्द्र अग्रवाल विष्णु हरि गुप्तानीटू शर्मा सुनील मित्तल विजय गुप्ता साई अरुण वार्ष्णेय औऱ तरुण वार्ष्णेय आदि को व्यवस्था सौंपी गयी है

कोई टिप्पणी नहीं