Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ में आयोजित गणेश पूजा महोत्सव में खाटू श्याम की भक्ति में डूबे भक्त

 रायबरेली अलीगढ़ में आयोजित गणेश पूजा महोत्सव में खाटू श्याम की भक्ति में डूबे भक्त



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली



अलीगढ़ संस्कार भारती द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी दस दिवसीय श्री गणेश पूजा महोत्सव को स्थानीय जयशंकर धर्मशाला निकट हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज जीटी रोड अलीगढ़ पर बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है।इधर संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार विगत शाम यहां पर श्री श्याम बाबा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में खाटू श्याम की भजन संध्या रखी गई और यहां खाटूश्याम भजन संध्या में दिल्ली से आयी सोनी सिस्टर्स ने अपने भजनों के माध्यम से श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीडास्थल पर ऐसी भक्ति की गंगा बहायी कि भक्त देर रात्रि तक भक्तिरस से सराबोर हो गए।वहीं खाटूश्याम  का विशेष श्रृंगार अभिनव वार्ष्णेय के निर्देशन में सागर एवं उनके साथियों ने किया साथ ही इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं