Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ का एफडीए विभाग लगातार कर रहा है मिलावट खोरी को लेकर कार्यवाही

 रायबरेली अलीगढ़ का एफडीए विभाग लगातार कर रहा है मिलावट खोरी को लेकर कार्यवाही



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


 कार्यवाही के क्रम में आज भरे गए आटा लड्डू औऱ बेसन के नमूने


अलीगढ़ जिलाधिकारी के आदेश एवं अपर जिलाधिकारी नगर के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सर्वेश मिश्रा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शहर के मथुरा रोड थाना सासनी गेट स्थित खाद्य कारोबारी अनुज अग्रवाल के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ गेंहू के आटे का एक नमूना एवं थाना गांधी पार्क अंतर्गत टीकाराम कालोनी स्थित अवधेश गुप्ता की दुकान से बेसन के लड्डू व विकास नगर कालोनी में मोहन लाल की दुकान से बेसन का एक-एक नमूना जांच के लिए संग्रहित किये गए वहीं संग्रहित नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है वहीं सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की रोकथाम हेतु यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी

कोई टिप्पणी नहीं