लखनऊ: किसानों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर इको गार्डन में बड़ी महापंचायत
लखनऊ: किसानों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर इको गार्डन में बड़ी महापंचायत
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
किसान पंचायत के माध्यम से सरकार को दे रहे चेतावानी
राकेश टिकैत ने सरकार से कहा अपने वादे पूरे करे
किसानों को फ्री बिजली देने का वादा सरकार ने नही किया पूरा गन्ने का समय पर किसानों को नही किया जा रहा भुगतान
लोकतंत्र में भीड़ तंत्र का अपना महत्व है-राकेश टिकैत हम भीड़ के माध्यम से सरकार को आगाह कर रहे है-राकेश टिकैतपूरे प्रदेश में आवारा जानवरो से किसान परेशान है-राकेश टिकैतसरकार अगर किसानों की मांग नही मानती है-राकेश टिकैत
दो हजार चौबीस में होने वाले चुनाव में किसान फैसला लेंगे-राकेश टिकैत
Post a Comment