देश भक्तों एवं स्थानीय वीरों की स्मृति में निबन्ध लेखन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई
देश भक्तों एवं स्थानीय वीरों की स्मृति में निबन्ध लेखन रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई
श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
विनय शुक्ला
कमालपुर सीतापुर
राजा बहादुर सुर्य बक्श सिंह इंटर कालेज में मेरी माटी मेरा देश अमृत महोत्सव की थीम पर निबंध, लेखन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति प्रेम, समर्पण की भावना जागृत करना रहा। रंगोली और निबंध के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए। आकृतियों में लाल किला, स्वतंत्रता सेनानी, हर घर तिरंगा आदि के चित्र उकेरे। निबंध प्रतियोगिता में भारत की विभिन्नता में एकता, हर घर तिरंगा आदि थीम पर विचार प्रस्तुत किए उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए ड्राइंग और पेंटिंग द्वारा अपनी उत्तर पुस्तिका को सजा, संवारकर प्रतियोगिता में प्रस्तुत किया। जिसमें राष्ट्रीय त्योहार के प्रतीक चिन्हित किए गए थे कार्यवाहक प्रधानाचार्य अशोक सिंह के निर्देशन में विषय देश भक्तो एवं स्थानीय वीरों की स्मृति पर निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई और विद्यार्थियों को बधाई दी कार्यक्रम इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजक जितेंद्र कुमार सिंह, उमेश वर्मा, अर्पणा अवस्थी, राघवेंद्र अवस्थी, ने इसे प्रतियोगिता ना मानकर देश के प्रति अपनी अभिव्यक्ति बताया। साकिब जमाल अंसारी, अनुराग पटेल, राजेश द्विवेदी, आशुतोष मिश्र ,ज्योति सिंह, अतेंद्र सिंह ,बादाम सिंह ,विजय पाल, नवीन मिश्र, तिवारी व समस्त कर्मचारी सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे। परिणाम इस प्रकार रहे। रंगोली में प्रथम प्रज्ञा भारती, द्वितीय नैंसी सोनी व तृतीय मनीष कुमार व तनु गुप्ता रहीं निबंध लेखन में छात्रा छबि का प्रयास भी सराहनीय रहा।
Post a Comment