Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दशम गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान रुक्मिणी विवाह सुन भावविभोर हुये श्रोता

 दशम गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान रुक्मिणी विवाह सुन भावविभोर हुये श्रोता


- स्वयं श्राप सहकर सेवाधर्म निभाने वाले हैं श्रीहरि : आचार्य दीपक शास्त्री


पलियाकलां-खीरी।


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज  

मयंक गुप्ता 

  पलिया नगर में स्थित भगवान श्रीराम के अति प्राचीन देवालय श्रीरामजानकी मन्दिर ठाकुरद्वारा 

 मोहल्ला बाजार में भादौ माह के शुक्ल पक्ष की चौथ तिथि से आरम्भ आठ दिवसीय भगवद कथा एवं भगवान श्रीगणेश महोत्सव के दौरान रविवार को देर शाम जबलपुर मध्य प्रदेश से पधारे परमसन्त आचार्य ज्ञानेंद्र एवं वृंदावन धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य दीपक शास्त्री के मुखारबिन्दु से भगवद कथा की अमृत वर्षा के साथ देवी रुक्मिणी के विवाह का मनोहारी प्रसङ्ग  सुनकर श्रध्लुजन मंत्रमुग्ध हो गये। आचार्य जी ने बताया कि रुक्मिणी और कृष्ण का एक साथ होना तय था क्योंकि वास्तव में वे ही विष्णु और लक्ष्मी थे, अहम अहंकार से मुक्त श्रीहरि ने दुर्वासा ऋषि के रथ को स्वयं खींचकर ब्रम्हाण्ड को धर्म, अध्यात्म, सेवा, समर्पण, कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन का रहस्य बतलाते हुये स्वयं श्राप सहकर भी सेवाधर्म का पालन करने की प्रेरणा दी है।

श्रीगणेश उत्सव सेवा समिति द्वारा चतुर्थी तिथि से भगवान गणेश की सपरिवार स्थापना कर श्रीमद् भागवत कथा का  भव्य आयोजन चल रहा है, जहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भगवान गणेश की लीलाओं एवं जीवन्त झाकियों के माध्यम से गणेशोत्सव का आनन्द लेते हुये भगवान की प्रेरणाओं को आत्मसात कर रहे हैं। भव्य आयोजन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता, भजपा नेता एवं नगरपालिका अध्यक्ष के बी गुप्ता एवं नगर के जाने आने उद्योगपति स्यामल ग्रुप ऑफ कम्पनीज के संस्थापक सलिल अग्रवाल भी सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्रीकृष्णरुक्मिणी जी पर पुष्पवर्षा में सम्मिलित हुये। श्री गणेशोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष गौरव गुप्ता,महामंत्री राकेश गुप्ता,कोषाध्यक्ष शेरा वर्मा, ऋषि मंगल महाजन, रमेश वाजपेई,रमेश गुप्ता, राजेश गुप्ता ,चेतन राजपूत,राकेश कनौजिया,सौरव गुप्ता,अनुराग गुप्ता निखिल वर्मा,मौला अली, राकेश वर्मा सुमित राजपूत,अभिषेक गुप्ता आदि ने स्वयं की प्रेरणा से विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालते हुये क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में भागवत कथा में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं