Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्राम सेंभुई, जगदीशपुर और बाशुपुर में हर घर से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित किया गया

 मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत ग्राम सेंभुई, जगदीशपुर और बाशुपुर में हर घर से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित किया गया।




आज अपने अमेठी जनपद में अपने प्रभार के गौरीगंज ग्रामीण मंडल में मेरी_माटी_मेरा_देश अभियान के अंतर्गत ग्राम सेंभुई, जगदीशपुर और बाशुपुर में हर घर से पवित्र मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित किया गया।


भारत देश के प्रत्येक गांव से एकत्रित पवित्र मिट्टी से देश के वीर सपूतों की याद में दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।


इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री संतोष दूबे जी, बड़े भैया अरुण सिंह जी मंडल उपाध्यक्ष अजय सिंह गौर जी श्री रोमेश शुक्ला जी श्री संजय दूबे जी अक्षय प्रताप सिंह अनुभव जी सहित दर्जनों सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अमेठी से तहसील ब्यूरो गौरीगंज अविनाश पांडे की खास रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं