रायबरेली अलीगढ़ जनपदीय एवं मंडलीय ओलंपिक यूनिट एक या दो खेलों को दे विशेष संरक्षण
रायबरेली अलीगढ़ जनपदीय एवं मंडलीय ओलंपिक यूनिट एक या दो खेलों को दे विशेष संरक्षण
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ भारतीय हैंडबॉल फेडरेशन के प्रमुख एवं प्रदेशीय ओलम्पिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पांडेय के विगत रात एक निजी कार्यक्रम में अलीगढ़ आगमन पर अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर जनपद के विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारीयों व प्रमुख खेल सेवकों एवं खिलाड़ियों द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया इस दौरान उनके सम्मान और स्वागत में अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचे सैकड़ो युवाओं की भीड़ देख कर सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि युवाओं की ये खुशी और जोश को देख कर बढ़ती उम्र में भी जवानों वाली ऊर्जा प्राप्त होती है उन्होंने आगे कहा कि गरीब एवं साधन विहीन खिलाड़ियों की सहायता और खेलों की सुविधा उपलब्ध कराने में अलीगढ़ जनपद की प्रदेश में अलग पहचान और सम्मान है वहीं डॉ.पांडेय ने पावना ग्रुप के चैयरमैन स्वप्लिन जैन एवं शेखर सर्राफ हॉस्पिटल के अध्यक्ष सुमित सर्राफ का खेल एवं खिलाड़ियों के हित मे सेवा भाव से किये जा रहे हैं प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पावना ग्रुप के चेयरमैन स्वप्लिन जैन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल खिलाड़ियों की बड़ी आर्थिक सहायता कर रहे हैं तो वहीं कबड्डी लीग में के माध्यम से जनपद स्तर के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य से सुमित सुमित सर्राफ अलीगढ़ के खिलाड़ियों के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं और इन दोनों पर अलीगढ़ ही नही अपितु प्रदेश और देश का गरीब एवं साधन विहीन खिलाड़ी गर्व करता है इस दौरान ओलम्पिक महासचिव डॉ.पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन की जनपद एवं मंडल स्तर की सभी यूनिट अपने-अपने जनपद एवं मंडल में कम से कम दो खेलों को अपने संरक्षण में लेकर उसके बढ़ावे के लिए हर प्रकार का प्रयास करें तथा सरकार की खेल एवं खिलाड़ियों के हितकारी खेल योजनाओं का प्रचार प्रसार कर खेल को कागज पर ना खेल कर अगर खेल मैदान पर खेलेंगे तभी देश के तिरंगे को दुनियां में ऊंचाई मिल पाएगी यहां पर स्वागत करने वालों में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ठाकुर अजय सिंह एडवोकेट फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक बंसल ओलंपिक के वरिष्ठ सदस्य अजीत प्रताप सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक बंसल उमेश गौड़ पावरलिफ्टर एडवोकेट विवेक गौतम प्रशिक्षक दीपक शर्मा कुश्ती सचिव भगत सिंह बाबा अर्पित ठाकुर कराटे सचिव मिर्ज़ा वसीम बेग पंजा कुश्ती से नवीन कुमार बिट्टू प्रेम सिंह लोधी एएमयू जिम कप्तान मोहम्मद रिजवान तय्यब शेरवानी मुमताज खान शेरवानी आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे
Post a Comment