Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

नैनीताल एसओजी ने किया गिरफ्तार स्मैक बेचने वाले सिपाही को सीबीगंज में हुई थी डीलिंग

 नैनीताल एसओजी ने किया गिरफ्तार स्मैक बेचने वाले सिपाही को सीबीगंज में हुई थी डीलिंग



अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ






बरेली वर्दी की आड़ में कैंट थाने का सिपाही स्मैक की तस्करी कर रहा था  नैनीताल की एसओजी ने सिपाही को स्मैक खरीदने के बहाने अपने जाल में फांस लिया सीबीगंज के पास उसे डीलिंग के लिए बुलाया इसके बाद सिपाही समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया  उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है  तीनों आरोपियों को उत्तराखंड पुलिस जेल भेज रही है


छह लाख में हुआ था एक किलो स्मैक का सौदा


नैनीताल की एसओजी ने कैंट थाने के सिपाही रविंद्र के साथ छह लाख रुपये में एक किलो स्मैक का सौदा किया था सीबीगंज क्षेत्र में एसओजी स्मैक तस्कर बनकर पहुंचीउसने सिपाही को वहीं बुलायासिपाही के साथ दो अन्य लोग भी थे एसओजी की टीम ने स्मैक चेक की। इसके बाद सिपाही को वहीं दबोच लिया एसएसपी नैनीताल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में बरेली के कैंट थाने का सिपाही रविंद्र सिंह अर्जुन पांडे मोरपाल शामिल है उनके पास एक बाइक भी बरामद की गई है अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत एक करोड़ है

फतेहगंज पश्चिमी पूर्वी समेत बरेली जिले के कई गांव मादक पदार्थों की तस्करी का अड्डा है बागपत का रहने वाला  दो हजार इक्कीस  बैच का सिपाही रविंद्र कैंट थाने में तैनात है  तस्करों से सांठगांठ कर वह स्मैक की सप्लाई उत्तराखंड करता था। नैनीताल पुलिस और एसओजी को काफी दिनों से उसकी तलाश थी इसके बाद एसओजी ने स्मैक डीलिंग के बहाने सिपाही को बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया

कोई टिप्पणी नहीं