Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अमेठी से राम की नगरी अयोध्या आना जाना हुआ आसान

 रायबरेली अमेठी से राम की नगरी अयोध्या आना जाना हुआ आसान



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली


बड़े पैमाने पर चलाई गई उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें


रामनगरी अयोध्या से अब रायबरेली और अमेठी पहुंचना आसान हो गया है। रायबरेली हाईवे का निर्माण लगभग पूरा होने के बाद परिवहन निगम ने इस मार्ग पर रोडवेज बसों का बेड़ा उतारा है  निगम की इस कवायद से यात्रियों के लिए राह आसान और सस्ती हुई है

        क्षेत्रीय प्रबंधक से हरी झंडी मिलने के बाद अयोध्या डिपो में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार और रोडवेज बसों को उतार रहा है अभी तक परिवहन निगम की ओर से इस मार्ग पर केवल एक अनुबंधित बस का संचालन कर किया जा रहा था और वह भी अयोध्या से रायबरेली के बीच केवल एक फेरा ही लगाती थी सुबह छह बजे के बाद यात्रियों को रायबरेली रोड पर आवागमन के लिए कोई सरकारी सुविधा नहीं मिल पाती थी जिसके चलते यात्रियों को प्राइवेट व डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता था और जगह-जगह साधन बदलने को मजबूर थे इससे किराया भी अधिक खर्च होता था। यात्रा सुविधाओं के विस्तार और राजस्व प्राप्ति के लिए परिवहन निगम की ओर से इस राष्ट्रीयकृत मार्ग पर अनुबंधित के अलावा चार अन्य रोडवेज बसों को उतारा गया है जो रविवार को अपने निर्धारित समय सारिणी के मुताबिक अयोध्या डिपो से रायबरेली के लिए रवाना हुई और अपने फेरे पूरे किए 

         अयोध्या डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि रायबरेली हाईवे पर रोडवेज की चार बसों का संचालन शुरू किया गया है पहले से संचालित अनुबंधित बस समेत कुल पांच बसें अयोध्या और रायबरेली के बीच  दस फेरे लगा रही हैं  परिचालन को सुचारू बनाने के लिए प्रत्येक रोडवेज बस के लिए दो-दो चालक और परिचालक की ड्यूटी लगाई गई हैं 

नई व्यवस्था के शुरू होने के बाद अब अयोध्या डिपो से छह बजे रोडवेज की अनुबंधित बस तथा सुबह सात बजे आठ बजे नौ बजे दोपहर साढ़े बारह बजे दोपहर बाद डेढ़ बजे और ढाई बजे रायबरेली के लिए रोडवेज की बस रवाना होगी रोडवेज की नियमित तीन बसों का हॉल्ट अयोध्या डिपो में होगा जबकि एक का रायबरेली में

कोई टिप्पणी नहीं