अयोध्या पूर्व मंत्री के पैतृक गांव में शौच को खेत गये बुजुर्ग की जमीनी विवाद में चाकुओं से गोंदकर हुई हत्त्या गांव में पुलिस तैनात
अयोध्या पूर्व मंत्री के पैतृक गांव में शौच को खेत गये बुजुर्ग की जमीनी विवाद में चाकुओं से गोंदकर हुई हत्त्या गांव में पुलिस तैनात
अदिती श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
मृतक बेटे नंदलाल ने बताया कि घर से शौच को कहकर पिताजी निकले थे गांव के पूरब मृतक का खेत हैं जहां वह शौच को गये थे जहां घटना हुई वहां गांव निवासी राज बहादुर तिवारी का नलकूप स्थित हैं रात में खेत की तरफ शौच को निकले गांव निवासी काली दीन निषाद को किसी के कराहने की आवाज सुनाई दी तो पास जाकर टार्च की रोशनी से देखा तो गमछे से राम शंकर का मुंह बधा था और चाकुओं के हमले से लहूलुहान वह कराह रहे थे तब भागते हुये घायल के घर पहुँच उन्होंने घटना की सूचना दी तब परिजन गांव वालों की मदत से करीब साढ़े सात बजे ठेले पर लाद उन्हें घर ले आये। एम्बुलेंस न उपलब्ध होने के कारण परिजन बाइक से इलाज हेतु उन्हें तारुन ले गये लेकिन हालत गम्भीर देख चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया लेकिन अस्पताल पहुँचने के पूर्व घायल की रास्ते मे मौत होना मृतक के बेटे नंदलाल द्वारा बतायी गयी हैं घटना की सूचना मिलते ही एसओ अशोक कुमार यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी डायल एक सौ बारह पुलिस सहित मौके पर पहुँच कर घायल का बयान लेना बताया गया हैं ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर शौच को जाते समय हाथ मे कई दिनों से हंसिया लेकर चल रहा था।एल हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर बीट दरोगा जितेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ गांव में डेरा डाले हुए है घटना वाला गांव पूर्व मंत्री रहे स्व0 सीताराम निषाद का पैतृक गांव है
Post a Comment