रायबरेली फतेहपुर जिले में गरीब किसानो का लाखो रूपये हड़प गया वी. सी. बैंक संचालक
रायबरेली फतेहपुर जिले में गरीब किसानो का लाखो रूपये हड़प गया वी. सी. बैंक संचालक
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
खून पसीने की कमाई पर कुंडली मारकर बैठ गया वी. सी. बैंक संचालक
फ़तेहपुर जनपद के मलवा थाना क्षेत्र के उमरगहना मे लाखो रूपये गबन का मामला प्रकाश मे आया गांव मे खुली सौरा से संबध बैंक ऑफ बड़ौदा की वी. सी. शाखा के संचालक ओम प्रकाश ने खाता धारक किसानो के साथ बड़ा खेल कर दिया किसानों द्वारा यह बताया गया कि मेहनत मजदूरी करके कमाई गयी रकम को बैंक संचालक ओम प्रकाश को जमा करने के दिया गया था । जिसको संचालक द्वारा बैंक की पास बुक में पेन द्वारा लिख दिया जाता था लेकिन संचालक द्वारा वह रकम जमा करने के बजाय अपने निजी कार्यो मे खर्च करते हुए अमीरों की ज़िंदगी जी रहा है गाव मे आलीशान मकान व चारपहिया और अमीरों की तरह जीवन व्यतीत करता है इन सभी चीजों को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों को संचालक की कार्य शैली पर शक हुआ तो उन्होने गाव के पंचायत भवन मे वी. सी. सखी शकुंतला से संपर्क करते हुए मामले से अवगत कराया तत्पश्चात शाखी दोरा ग्रामीणों के खाते को मशीन द्वारा चेक किया जिसके बाद इस राज से पर्दा उठा कि कैसे उनके खाते से पैसे गायब हो रहे है जब इस संबध मे ग्राम प्रधान से बात की गयी तो उन्होने बताया की संचालक द्वारा ग्रामीणों को धोखा दिया जा रहा है उन्होने शिकार हुए कुछ किसानो के नाम के साथ साथ यह बताया की कितनी— कितनी रकम उनके खाते से हड़पी गई है संचालक ओमप्रकाश द्वारा नैना देवी के खाते से 27202 रुपए सुनीता के खाते से 20045 रुपए सरोज के खाते से 76285 रुपए चौबी के खाते से 38970 रुपए रामराज के खाते से 46994 रुपए राम शंकर के खाते से 20045 रुपए विधा के खाते से 89886 रुपए व कमलेश के खाते से 63639 रुपए के साथ साथ पूरे गाव के करीब बीस से पच्चीस लोगो को अपना शिकार बनाया है किसानों का रुपया न देने पर जल्द ही जिलाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराएंगे वही जब इस संबंध मे बैंक ऑफ बड़ौदा के मेन ब्रांच के मैनेजर से बात करनी चाही तो उन्होने मीटिग में व्यस्त होने की बात कहते हुए फोन काट दिया
Post a Comment