नई दिल्ली संसद में सोनिया गांधी बोलीं- महिला आरक्षण का बिल सबसे पहले राजीव लाए टी एम सी ने कहा इसकी जननी ममता बनर्जी हैं
लखनऊ नई दिल्ली संसद में सोनिया गांधी बोलीं- महिला आरक्षण का बिल सबसे पहले राजीव लाए टी एम सी ने कहा इसकी जननी ममता बनर्जी हैं
अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
लोकसभा में पास महिला आरक्षण बिल बिल पर चर्चा में साठ सांसदों ने अपने विचार रखे राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के बिना यह बिल अधूरा है इस पर अमित शाह ने कहा कि यह आरक्षण सामान्य एस सी और एस टी में समान रूप से लागू होगा
सोनिया ने कहा कि स्थानीय निकायों में महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून सबसे पहले मेरे पति राजीव गांधी लाए थे, जो राज्यसभा में सात वोटों से गिर गया था। बाद में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार ने उसे पास करवाया। इसी का नतीजा है कि देशभर के स्थानीय निकायों में पंद्रह लाख लाख चुनी हुई महिला नेता हैं। राजीव का सपना अभी आधा ही पूरा हुआ है, यह बिल पास होने से सपना पूरा हो जाएगा सोनिय टी एम सी सांसद काकोली घोष ने कहा, देश में सिर्फ पश्चिम बंगाल में महिला सी एम है, भाजपा की सोलह राज्यों में सरकार है, लेकिन एक भी राज्य में महिला CM नहीं है। देश के लिए मेडल जीतने वाली महिलाओं का सेक्सुअल हैरेसमेंट किया गया आरोपी बृजभूषण सिंह आज संसद में बैठे हैं भाजपा उनके खिलाफ कोई एक्शन क्यों नहीं लेती उधर के सांसद ललन सिंह ने कहा कि ये दो हजार चौबीस का चुनावी जुमला है I इण्डिया गठबंधन से सरकार घबरा गई और ये बिल लेकर आई इनकी मंशा सही होती तो दो हजार एकमें जनगणना शुरू करवा दी होती इससे अब तक जनगणना पूरी हो जाती और महिला आरक्षण 2024 से पहले लागू हो जाता
ए आई एम आई एम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने महिला आरक्षण बिल का विरोध किया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल 'सवर्ण' महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है इस बिल से महिलाओं और मुस्लिम महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर असर पड़ेगा यह ओ बी सी विरोधी, मुस्लिम विरोधी बिल है मोदी सरकार सिर्फ 'बड़े' लोगों के लिए सोच रही है। ये लोग नहीं चाहते कि 'छोटे' लोग इस सदन का नेतृत्व करें ये बिल संसद में मुस्लिम महिलाओं के प्रतिनिधित्व के लिए दरवाजे बंद करने वाला है आर डी जी जे डी यू एस पी और बी एस पी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने ओबीसी महिलाओं के लिए सीट आरक्षित करने की मांग की है भाजपा नेता उमा भारती और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी ओ बी सी महिलाओं के लिए भी कोटा तय करने की मांग की है आप सांसद संजय सिंह ने इस बिल को 'महिला बेवकूफ बनाओ' बिल बताया है उन्होंने कहा कि इसे 2024 से पहले लागू करना चाहिए। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और पी चिदंबरम ने इस बिल को केंद्र सरकार का जुमला बताया
सुप्रिया सुले ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व भाजपा प्रमुख ने मुझसे टीवी पर कहा था कि सुप्रिया सुले तुम घर जाओ खाना बनाओ देश कोई और चला लेगा भाजपा इस पर जवाब दे उन्होंने आगे कहा कि जनगणना और परिसीमन होने तक महिला आरक्षण को लागू नहीं किया जा सकता फिर इसके लिए स्पेशल सेशन क्यों बुलाया गया इसे विंटर सेशन में भी पास कर सकते थे देश के कई हिस्सों में बाढ़ आ रही है इस समय सेशन बुलाने की क्या जरूरत है
Post a Comment