स्वयं का स्वयं को पाना ही तप है, मुक्ति के लिए तप अंतिम और एकमात्र जतन है-पं. प्रवीण जैन
स्वयं का स्वयं को पाना ही तप है, मुक्ति के लिए तप अंतिम और एकमात्र जतन है-पं. प्रवीण जैन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ तप से मुक्ति के द्वार खुलते हैं और तप पकने की प्रयोगशाला है जो तपता नहीं वो पकता नहीं है और तपने के बाद ही आत्मा परमात्मा बनती है फसल तपती है तभी पकती है,दूध पकता है तपने के बाद धरती सूरज दीपक सभी तपते हैं और तीर्थंकरो का भी उपदेश है तपो।इतना ही नहीं शरीर तपेली है आत्मा दूध व तप के बिना कर्मों का नाश नहीं होता तपे बिना आत्मशुद्धि भी नही होती जबकि आत्मा को स्वर्ण बनाना है तो इसे तपाना पड़ेगा तप से ही पारमार्थिक लक्ष्य प्राप्त हो सकता है खुद में खुद को पाना ही तप है व मुक्ति के लिए तप अंतिम और एकमात्र जतन है तप धर्म का मतलब इंद्रियों की बातों में ना आकर इंद्रियों को वश में करके तपस्या में लीन होना मन और इंद्रियों को आत्मा से आत्म हित के लिए उपयोग करना आत्म कल्याण का कार्य करना आत्मा में लीन होना जीवन को जितना तपाएंगे इंद्रियों को जितना वश में रखेंगे उतनी ही आत्मा स्वच्छ बनेगी उक्त विचार खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खण्डेलवाल दिगम्बर जैन मंदिर में पं.प्रवीण जैन दसलक्षण पर्व के सातवें दिन उत्तम तप धर्म पर दिए उन्होंने आगे कहाकि स्वर्ण को अग्नि में तपाया जाता है तब उसकी कालिमा गलकर पृथक् होती है औऱ स्वर्ण का शुद्ध स्वरूप निखर उठता है वह हमारे गले का हार बन जाता है इसी प्रकार जो व्यक्ति तप अनुष्ठान करता है उसकी आत्मा कुन्दन बन जाती है खास बात ये है कि इससे पहले प्रात:मंदिर में अभिषेक शांति धारा सामूहिक पूजन आदि संपन्न हुए इस दौरान अभिषेक एवं शान्तिधारा करने का सौभाग्य कुलदीप जैन अपूर्व जैन परिवार व इन्द्र कुमार जैन अंकुश जैन परिवार को प्राप्त हुआ वहीं दोपहर को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया के सानिध्य में चल रहे श्री तत्वार्थ सूत्र महामंडल विधान मे श्री जी की शन्तिधारा करने का सौभाग्य शकुन्तला देवी जैन परिवार जैनसंस ट्रांसपोर्ट परिवार वीरेंद्र कुमार जैन शाइना परिवार एवं अरुण जैन राजश्री परिवार को प्राप्त हुआ जबकि सायंकालीन संगीतमय आरती व दिगम्बर जैन महासमिति महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कल्पवृक्ष धार्मिक हाऊजी खेलकर कराया गया इस दौरान कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया औऱ सभी ने खेल खेल में जैन धर्म के बारे जाना कार्यक्रम का संचालन नीना जैन ने किया औऱ कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को महिला प्रकोष्ठ द्वारा पुरुस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर दिगम्बर जैन महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मधु जैन सोनल मंत्री आशा जैन पाटनी कोषाध्यक्ष मीनू जैन नीरजा जैन नवनीत जैन एवं भारी संख्या मे जैन समाज के लोग उपस्थित रहे
Post a Comment