चर्चित व्यपारियों को डरा धमकाकर रंगदारी मांगने पर पलिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
चर्चित व्यपारियों को डरा धमकाकर रंगदारी मांगने पर पलिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह
पलिया कलां
पुलिस अधीक्षक खीरी अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकार पलिया के निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18.08.2023 को थाना स्थानीय पंजीकृत पुलिस टीम मु0अ0 स0 300/23 धारा507 भादवि में पुलिस टीम पलिया व क्राइम ब्रांच जनपद खीरी द्वारा संयुक्त रूप से सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगढ़ रविंद्र उर्फ मंगा पुत्र सुखविंदर सिंह रूपेंद्र उर्फ रिंकू पुत्र बलदेव सिंह विक्की कश्यप पुत्र सुखलाल को तिलकपुरवा मोंड पलिया निघासन मार्ग से गिरफ्तार कर धारा 386/506 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा0 न्यायालय खाना किया गया।
पूछताछ विवरण
गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों द्वारा संगठित रूप से योजनाबद्ध तरीके से जनपद के चर्चित व्यापारियों को डरा धमका कर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी जिनमें से होटल स्लीप इन थाना पलिया के मालिक व विवेकानंद इंटर कॉलेज थाना भीरा के मालिक को चिन्हित कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई रंगदारी न देने की स्थिति में डराने की नीयत से अप्रिय घटना कारित करने की योजना बनाई गई थी। हम साथियों द्वारा पूर्व में वर्ष 2014 में संगठित रूप से पलिया शहर के चर्चित व्यापारी हैप्पी सिंह के पेट्रोल पंप से 10 लाख रुपए की लूट की गई थी। उन्हें साथियों को संगठित कर पुनः अपना गैंग सक्रिय करते हुए धन अर्जित करने की नीयत से रंगदारी मांग रहे थे।
Post a Comment