लखनऊ राजधानी में सड़क किनारे नाले पर रखे पत्थरो में फसा मासूम बच्चे का पैर
लखनऊ राजधानी में सड़क किनारे नाले पर रखे पत्थरो में फसा मासूम बच्चे का पैर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
पत्थरों को तोड़कर बड़ी मशक्कत के बाद निकल गया छात्र का पैर
महानगर के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के सामने एक बड़ा सा नाला है जिस पर तमाम पत्थर खुले हुए या टूटे हुए हैं कई बार बच्चे इनकी चपेट में आने से चोटिल हुए हैं, नगर निगम में कई बार शिकायत करने के बावजूद स्कूल प्रबंधन भी चुप्पी साथ कर बैठ गया है ऐसे में आज बुधवार को बड़ी घटना होने से तो टली पर यह जरूरी नहीं है कि आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा नहीं होगा या मासूम बच्चा करीब चालीस मिनट तक तड़पता रहा नगर निगम में बैठे अधिकारी व महापौर के साथ ही नगर आयुक्त ने यदि जल्द ही इस ओर ध्यान देकर इस नाले को सही तरीके से और गुणवत्ता वाले पत्थरों से बंद न कराया तो आने वाले दिनों में किसी भी बच्चे व्यक्ति की जान जा सकती है इस बच्चे का नाम काजिम है जो माउंट फोर्ट कॉलेज के कक्षा दो का छात्र है इनके पिता इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में कार्यरत है बच्चा वैन से अपने घर जाता है दोपहर डेढ़ बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई तो यह स्कूल से निकलकर बाहर वैनकी ओर बढ़ रहा था तभी स्कूल की बाउंड चिपके नाले के जर्जर खुले हुए पत्थरों की चपेट में आकर या उसमें फंस गया वैन ड्राइवरों-अभिभावको की मदद से चालीस मिनट की मशक्कत के बाहर निकाला जा सका
Post a Comment