जे एस एस फाऊण्डेशन तले निरंतर चल रहा जनकल्याण धर्मार्थ परोपकार कार्य
जे एस एस फाऊण्डेशन तले निरंतर चल रहा जनकल्याण धर्मार्थ परोपकार कार्य
महराजगंज, (जौनपुर )
पिछले करीब बीस बर्षो से जे एस एस फाऊण्डेशन लखनऊ के चेयरमैन जगदम्बा प्रसाद तिवारी द्वारा निरंतर परोपकार कार्य कराया जा रहा है बड़े बड़े शहर से लेकर गांव तक इनके परोपकार कार्यो की चर्चा जोरो पर है।
महराजगंज ब्लाक व थाना क्षेत्र सुजानगंज स्थित बाभनपुर गांव निवासी जगदम्बा प्रसाद तिवारी बीते दिनो सुजानगंज थाना परिसर में लाखो रूपये की लागत से प्रभारी निरीक्षक कार्यालय का निर्माण कराया जिसका उद्घाटन बीते 5 सितम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर डा० अजय पाल शर्मा के कर कमलो द्वारा फीता काटकर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया एस पी के साथ में एसपी ग्रामीण सीओ बदलापुर एस ओ सुजानगंज और सैकडो साम्भ्रान्त लोग भी मौजूद रहे !
बता दे कि जे एस एस फाऊण्डेशन के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रो के सैकडो गांवो में धार्मिक स्थलो से लेकर सामाजिक कार्यो मे जे.एस.एस.फाऊण्डेशन का विशेष योगदान रहता है जे.एस.एस.के चेयरमैन जगदम्बा प्रसाद तिवारी के द्वारा शहर गांव से लेकर गरीब कन्याओ की शादी मे भरपूर सहयोग करना धार्मिक स्थलो पर पेयजल की व्यवस्था हेतु सैकडो इंडिया मार्का हैण्डपम्प लगवाना क्षेत्र मे दर्जनो भब्य मंदिरो का निर्माण कराना ! कोरोना काल में मुम्बई जैसी महा नगरी में निरंतर हजारो की संख्या में असहाय लोगो को प्रतिदिन भोजन खिलाना जैसे तमाम परोपकार किए गये है क्षेत्र के तहसील बदलापुर में व सुजानगंज थाना परिसर के मंदिर का जिर्णोउद्धार व सौन्दर्यी करण करवाना जैसे सैकडो परोपकार जाहिर है।
जगदम्बा प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनका सुजानगंज क्षेत्रीय थाना होने के कारण फाउडेडशन के माध्यम से परिसर मे बैठने के लिए लम्बी हाल भी उन्ही के द्वारा बनवाई गयी है ।
Post a Comment