Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भारतीय पत्रकार संघ मे नई कार्यकारिणी का चुनाव प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी, व जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन द्वारा किया गया

 भारतीय पत्रकार संघ मे नई कार्यकारिणी का चुनाव प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी, व जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन  द्वारा  किया गया।



श्री न्यूज 24 से व्यरो चीफ रामनगर नैनीताल उत्तराखंड से मुकेश रत्नाकर।


भारतीय पत्रकार संघ ऐआईजे (A I J)की एक मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी की अध्यक्षता में और जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन के संचालन में नगरपालिका स्थित ग्रीनवैल में हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष दुर्रानी ने  साफ़ शब्दों में कहाँ कि हमारे संघ में साफ सुथरी छवि व ईमानदार व्यक्ति और व्यक्तित्व कि ही आवश्कता हैं अन्यथा बेवजह भीड़ की आवश्कता नहीं आज भारतीय पत्रकार संघ पूरी तरह मजबूती और ईमानदारी से कार्य कर रहा हैं।और अपनी साफ सुथरी छवि के लिए जाना जाता हैं। सर्व सम्मति से जलीस अहमद कासमी को नगर अध्यक्ष बनाया गया इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रत्नाकर, उपाध्यक्ष शमशाद अली, महासचिव  डा०जुनैद अख्तर,  सचिव अरबाज़ खान ,संयुक्त सचिव इरफान अली , कोषाध्यक्ष राशिद खान एडवोकेट को बनाया गया है प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौहान ने सभी को बधाई देते हुए माल्यार्पण  कर कहां की हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है और कहा कि किसी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा वहीं नवनियुक्त नगर अध्यक्ष जलीस अहमद कासमी ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है में उसे निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा।

कोई टिप्पणी नहीं