फिल्म शोले के हीरो बीरू की भूमिका को साकार करते हुए
फिल्म शोले के हीरो बीरू की भूमिका को साकार करते हुए
पत्नी से नाराज युवक पानी की टंकी पर चढ़ा
पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा
श्री न्यूज24/अदिति न्यूज
राजू सिंह/मयंक गुप्ता
पलिया कलां
बहुचर्चित फिल्म शोले के हीरो बीरू की भूमिका को साकार करते हुए आज तहसील पलिया परिसर में स्थित पानी की टंकी पर नगर के एक युवक ने पत्नी के वियोग में चढ़ गया जिससे तहसील में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही एस डी एम कार्तिकय सिंह एवम क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार मौके पर पहुंचे और घंटो कड़ी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर टंकी से नीचे उतर कर कोतवाली पुलिस पलिया के हवाले कर दिया कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कुलदीप गुप्ता निवासी मोहल्ला तेहरा शहरी पलिया कलां खीरी का विवाद अपनी पत्नि से नाराज होकर टंकी पर चढ़ गया था किंतु पुलीस प्रशासन की सक्रियता के चलाते शकुशल उतार लिया गया है।
Post a Comment