हैदरगढ़ विकास क्षेत्र अंतर्गत किरसिया गांव में दीवार गिरने से दो बच्चो की मौत
·
हैदरगढ़ विकास क्षेत्र अंतर्गत किरसिया गांव में दीवार गिरने से दो बच्चो की मौत
हैदरगढ- विकास क्षेत्र अंतर्गत किरसिया गांव में रात्रि 2 बजे मोहम्मद समीर की कच्ची दीवार गिरने से २ मासूम बच्चों वा एक जानवर की मलबे में दबकर मौत अन्य परिजन घायल, मौके पर पहुंची पुलिस वा मेडीकल टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, आवास न मिलने से बच्चों की मौत दुखद।
मंडल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह की खास रिपोर्ट
Post a Comment