रायबरेली अलीगढ़ गांधी जयंती पर रोटरी क्लब द्वारा लगाया जा रहा है रक्तदान शिविर
रायबरेली अलीगढ़ गांधी जयंती पर रोटरी क्लब द्वारा लगाया जा रहा है रक्तदान शिविर
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
प्रेस वार्ता में क्लब के पदाधिकारियों ने दी विस्तृत जानकारी
अलीगढ़ शहर के सभी रोटरी क्लब संयुक्त रूप से दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन रामघाट रोड स्थित विजडम पब्लिक स्कूल पर सुबह नव बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित कर रहे हैं।इस शिविर के लिए वरिष्ठ रोटेरियन मधुप लहरी को कन्वीनर नियुक्त किया गया है।इधर इस रक्तदान शिविर में ऑर्गेनाइजर रोटरी क्लब अलीगढ़ एवं अन्य सभी रोटरी क्लब को ऑर्गेनाइजर की भूमिका में रहेंगे।इधर इस कार्यक्रम से पूर्व रोटरी के अध्यक्ष औऱ सचिव ने कहा कि रक्तदान महादान है ऐसा सभी जानते हैं औऱ रक्तदान करने के बाद जो संतुष्टि का भाव आता है उसका कोई मोल नहीं है। साथ ही रक्तदान करने से तीन जान बचा सकते हैं औऱ रक्तदान करने से रक्तदाता को भी फायदे होते हैं औऱ इनमें हार्ट अटैक,स्ट्रोक, कैंसर के रिस्क कम हो जाते हैं।प्रेस वार्ता में बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी जरूरतमंद मरीज का जान खून की कमी की वजह से ना जाए।वहीं इस रक्तदान शिविर में इनर व्हील क्लब का भी सहयोग मिल रहा है साथ ही काफी एनजीओ एवं अन्य संस्थाएं इसमें सहयोग कर रही है जबकि हर रक्तदाता को एक प्रशस्ति पत्र मिलेगा।यहां पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम शिविर में रक्त एकत्रित करने में सहयोग करेगी।वहीं रोटरी क्लब के सभी सदस्य इस शिविर को सफल बनाने में जी जान से से लगे हुए हैं।इधर अध्यक्ष राम बंसल औऱ सचिव डॉ. भरत कुमार वार्ष्णेय ने कहा कि रोटरी का उद्देश्य सर्विस एबव सेल्फ है यानी स्वयं से पहले सेवा और सभी रोटेरियन साथियों का उद्देश्य भी यही है इस पत्रकार वार्ता में राम बंसल डॉ.भरत कुमार वार्ष्णेय मधुप शशि पवारदिव्या अग्रवाल सुधा सिंघल अर्चना अग्रवाल आदि रोटेरियन उपस्थित रहे
Post a Comment