Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

श्री गणेश उत्सव सेवा समिति द्रारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा वाचक का किया आयोजन


 श्री गणेश उत्सव सेवा समिति  द्रारा सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा वाचक का किया आयोजन  


श्री न्यूज24/अदिति न्यूज

राजू सिंह

पलिया कलां खीरी


पलिया नगर की चर्चित धार्मिक श्री गणेश उत्सव सेवा समिति  द्वारा नगर के श्री राम जानकी ठाकुरद्वारा मंदिर  में सात दिवसीय संगीत मय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमे 19सितंबर से 26सितंबर तक सायंकालीन 7 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक कथा वाचक दीपक शास्त्री द्वारा कार्यक्रम काI अयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक गौरव गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम समापन के दौरान 19सितंबर को विधिविधान से  हवन पूजन कर शारदा तट पर गणपति बप्पा मोरया की मूर्ति विसर्जन एवम विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।  इस सामूहिक  कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सम्मानित सनातनी नगर बसियो का विशेष योगदान रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं