लखनऊ अयोध्या में एक बार फिर दिखी दबंगई
लखनऊ अयोध्या में एक बार फिर दिखी दबंगई
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
रामनगरी के गाइडो की दबंगई आई सामने पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद के बाद लोहे की रोड से पेट्रोल पंप के संचालक और पुत्र की की निर्मम पिटायी। दौड़ा दौड़ा कर फिल्मी स्टाइल में किया गाइडों ने पिटायी दो गाड़ी पर छह पांडा पहुंचे थे साकेतपुरी पेट्रोल पंप पेट्रोल डलाने के बाद पैसा ना देने के पेट्रोल पंप संचालक ने लगाया आरोप सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल।गाड़ियों में लोहे की रोड छुपा कर रखते हैं दबंग पांडा सीसीटीवी में कैद कई पांडा थाना राम जन्मभूमि में हैं हिस्ट्रीशीटर सीसीटीवी फुटेज में कैद गाइडों के खिलाफ तर्ज है कई आपराधिक मामले अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी आए दिन करते हैं दबंगई।सीसीटीवी में कैद मारपीट के आरोपियों की हुई पहचान थाना राम जन्मभूमि के चक्र तीर्थ निवासी शिवा उर्फ चीकू पांडे बच्चा पांडे आकाश पांडे और आशीष पांडे के रूप में हुई पहचान दबंग अपनी गाड़ी में छुपा के रखते हैं लोहे की रोड सीसीटीवी में लोहे की रोड निकाल कर पिटाई करते का साफ दिख रहा है वीडियो पुलिस ने मामूली मारपीट की धाराओं में दर्ज किया मुकदमा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं आरोपी अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी क्षेत्र के सकेतपुरी का मामला
Post a Comment