Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेली अलीगढ़ गंगेरवाल जैन सभा ने किया समाज की महान विभूतियों को सम्मानित

 रायबरेली अलीगढ़ गंगेरवाल जैन सभा ने किया समाज की महान विभूतियों को सम्मानित



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


अलीगढ़ दशलक्षण के पंचम दिवस उत्तम सत्य धर्म पर धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए पण्डित प्रवीण जैन ने कहा कि सत्य वचन को ही सत्य धर्म मान लिया जाता है पर ऐसा नहीं है बल्कि उत्तम सत्य धर्म आत्मा ही निर्मल पर्याय है इतना ही नहीं सत्य धर्म आत्मीय गुण है जबकि सत्य वचन जड़ है औऱ हमें चाहिए कि हम इस अंतर को समझे नहीं तो सत्य की खोज ही खत्म हो जाएगी व बाहरी रूप से सत्य वचन का जितना महत्व है आध्यात्मिक रूप से उतना ही सत्य धर्म का भी है वहीं लोक कल्याण के लिए हमें सदा सत्य वचन का पालन करना चाहिए।आपको बता दें कि यहां दशलक्षण पर्व के तहत प्रात:काल श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर में  अभिषेक शांतिधारा सामूहिक पूजन, आदि संपन्न हुए औऱ पुष्पदंतनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर्व के शुभ अवसर पर भगवान के अभिषेक शान्तिधारा करने का सौभाग्य सुशील कुमार जैन अभिषेक जैन एवं त्रिलोक चन्द्र जैन गौरव जैन मयंक जैन परिवार को प्राप्त हुआ इसके बाद दोपहर को श्री पार्श्वनाथ  दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया के सानिध्य मे चल रहे श्री तत्वार्थ सूत्र महामण्डल विधान मे दीप प्रज्वलन एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य सुरेश कुमार जैन गढ़ी परिवार प्रवीण जैन यूके परिवार व श्रेयांस कुमार जैन परिवार को प्राप्त हुआ।इसके बाद सांय काल मन्दिर में आरती भजन एवं गंगेरवाल जैन सभा एवं महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान मे भजनों पर आधारित धार्मिक हाऊजी खेल कराया गया।खास बात ये है कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल पाराशर रहे एवं प्रयोजक वीना जैन निर्दोष कुमार जैन व रश्मि जैन विशाल जैन का अध्यक्ष राजीव जैन मंत्री नीरज कुमार जैन ने माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही अतिथियों द्वारा सभी विजयी प्रतियोगियों को पुरुस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।इधर देर शाम कार्यक्रम में सामाजिक धार्मिक व शिक्षा के क्षेत्र  मे विशेष आयाम स्थापित करके जैन समाज का नाम रोशन करने वाले पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन आशारानी पांड्या इंदौर न्यूयॉर्क को जैन रत्न की उपाधि एवं अम्बुज जैन प्रधानाचार्य बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज को जैन गौरव की उपाधि से गंगेरवाल जैन सभा ने अलंकृत किया औऱ संस्था द्वारा माला शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया।इस कार्यक्रम में यहां कोषाध्यक्ष हरिकांत मीडिया प्रभारी मयंक जैन कुणाल जैन विनय जैन महिला प्रकोष्ठ की अध्य्क्ष मधु जैन पूर्वी जैन नीता जैन ऋतु जैन एवं भारी संख्या में जैन समाज के  लोग उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं