रायबरेली अलीगढ़ बड़े धूमधाम से मनाई गई गणेश महाराज की छठी
रायबरेली अलीगढ़ बड़े धूमधाम से मनाई गई गणेश महाराज की छठी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ गणेश चतुर्थी के ग्यारह दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत सातवे दिन गणेश जी महाराज की छठी मनाई गई जिसमें गणेश महाराज जी छठी पूजन में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर ढोलक द्वारा भक्ति गीत गाये।इसके बाद बिस्कुट कपड़े टॉफी चॉकलेट गिफ्ट औऱ खिलौने आदि वितरण किये इस दौरान रानी देवी अल्पना वार्ष्णेय क्षमा वार्ष्णेय कृपा देवी मोना वार्ष्णेय अनीता वार्ष्णेय साधना वार्ष्णेय आदि महिलाएं मौजूद रही औऱ यह सब आयोजन मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज के सानिध्य में हो रहा है वहीं इस कार्यक्रम में दीपक वार्ष्णेय उमेश वार्ष्णेय मोहन वर्मा औऱ मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Post a Comment