Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखनऊ सरोजनीनगर गढ़ी चुनौटी में लगा तेतालीस वां आपका विधायक-आपके द्वार सुनीं गई जनसमस्याएं चार मेधावियों को किया गया सम्मानित

 लखनऊ सरोजनीनगर  गढ़ी चुनौटी में लगा  तेतालीस वां आपका विधायक-आपके द्वार सुनीं गई जनसमस्याएं चार मेधावियों को किया गया सम्मानित



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली


संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ 


लखनऊ  डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर की जनता से नियमित संवाद कर जनसमस्याओं को सुन उसके निस्तारण के लिए रविवार को ग्राम गढ़ी चुनौटी में तेतालिस वां आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया

इस शिविर में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे शिविर में जनता के बीच पहुंची विधायक की टीम उनकी समस्या के समाधान के लिए सक्रिय दिखी टीम के सदस्यों ने जनता से सहजतापूर्वक संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं  शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। साथ ही विधायक डॉ राजेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया 'गांव की शान'- मेधावियों का सम्मान

साथ ही गांव की शान अभियान के अंतर्गत मेधावियों को सम्मानित करने के क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले गांव के चार मेधावियों आकाश प्रताप सिंह पिचहातर प्रियांशी रावत तिहहटर प्रतिसत आंचल  सरसठ प्रतिसत एवं उत्कर्ष सिंह चौहान पैसठ प्रतिसत को साइकिल घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया यूथ क्लब को स्पोर्ट्स किट वितरित वृद्ध महिला को किया सम्मानित

युवाओं को खेल के अवसर दिलाने तथा खेल संसाधनों के प्रसार के लिए ग्राम गढ़ी चुनौटी में यूथ क्लब का गठन कर स्पोर्ट्स किट वितरित की गई और विधायक की टीम ने युवा खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल भी खेला  गढ़ी चुनौटी के बूथ अध्यक्ष पवन सिंह की उपस्थिति में बयासी वर्षीय जगदेई देवी से विधायक की टीम ने भेंट कर उन्हें रामचरितमानस अंगवस्त्र व सहायता राशि देकर सम्मानित किया तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई के माध्यम से कराया गया भोजन

इस दौरान माता तारा सिंह  की प्रेरणा से आरंभ हुए तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई' के माध्यम से ग्राम गढ़ी चुनौटी के लोगों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया लोगों ने डॉ. राजेश्वर सिंह की इस अनूठी पहल की जमकर सराहना की

कोई टिप्पणी नहीं