लखनऊ अलीगढ समन्वय समिति जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
लखनऊ अलीगढ समन्वय समिति जैन समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ सकल जैन समाज समन्वय समिति अलीगढ़ का प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त अमित आसेरी से मिला।वहीं समिति के संयोजक राजीव जैन ने उन्हें अवगत कराया कि आगामी उन्नीस सितंबर से जैन धर्म के महान पर्व दसलक्षण पर्व जैन समाज गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मानने जा रहा है इस शुभ अवसर पर अलीगढ़ कर प्रत्येक जैन मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे औऱ जैन आबादी वाले क्षेत्रों सराय खिरनी कृष्णापुरी छिपेटी लेखराज नगर मे इन दिनों सड़कों के गड्डों की मरम्मत,रात्रि मे उचित लाइट व्यवस्था एवं विशेष साफ सफाई कराने हेतु पत्र के देकर निवेदन किया।जिसमें नगर आयुक्त द्वारा त्वरित कार्रवाई हेतु प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन किया और आने वाले पर्व के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।वहीं नवागत मंडलायुक्त रविन्द्र कुमार के अलीगढ़ पदभार ग्रहण करने पर सकल जैन समाज समन्वय समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने उनके कार्यालय पर पहुँच कर जैन समाज की ओर से बुके देकर स्वागत व अभिनदंन किया इस मौके पर मीडिया प्रभारी मयंक जैन कोषाध्यक्ष नीरज सौरभ जैन पांड्या उपस्थित रहे
Post a Comment