Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

रायबरेलीअयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुविधा तथा सुरक्षा युक्त होगा मंदिर परिसर

 रायबरेलीअयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुविधा तथा सुरक्षा युक्त होगा मंदिर परिसर



अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली


 संवाददाता संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली 


मंदिर निर्माण की भव्य तैयारी प्राण प्रतिष्ठा के पहले सुविधा और सुरक्षा युक्त होगा मंदिर परिसर राम मंदिर के भूतल में लगे सत्तर खम्भों को किया जाएगा तैयार परकोटा निर्माण का कार्य भी तेज प्राण प्रतिष्ठा के पहले परकोटा का मुख्य प्रवेश द्वार हो जाएगा तैयार तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र को तैयार करने का कार्य भी अंतिम चरण  की ओर - अनिल मिश्रा यात्री सुविधा केंद्र तक पहुंचाने के पहले सुरक्षा  एक्यूमेंट स्कैनिंग मशीन की पर्चेजिंग का कार्य लगभग पूरा।मंदिर में लाइट व्यवस्था के लिए ते तीस केवीए का बनाया जा रहा है पावर स्टेशन एक्यूमेंट लगाए जाने की प्रक्रिया हुई शुरू राम मंदिर के सुरक्षा के लिए परिसर में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे राम मंदिर के अंदर ट्रस्ट के द्वारा लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा राम मंदिर के गर्भगृह सहित मंदिर में बनाया जा रहा फर्श मंदिर के मुख्य गेट को लगाए जाने का कार्य लगभग पूरा मंदिर के अन्य प्रमुख गेटों को भी तैयार करने की प्रक्रिया तेज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने दी जानकारी

कोई टिप्पणी नहीं