रायबरेली अलीगढ़ रेलवे के डाकघर की दुर्दशा पर पसीजे पूर्व विधायक विवेक बंसल
रायबरेली अलीगढ़ रेलवे के डाकघर की दुर्दशा पर पसीजे पूर्व विधायक विवेक बंसल
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी औऱ पूर्व विधायक विवेक बंसल लखनऊ जाने के लिए शताब्दी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए प्रातः काल रेलवे स्टेशन पहुंचे तो वहां आरएमएस पोस्ट ऑफिस की स्थिति देखकर हैरान रह गए यहां पोस्ट ऑफिस की छत पानी से टपक रही थी और महत्वपूर्ण कागजों और कंप्यूटर प्रिंटर आदि को सुरक्षित रखने के लिए वहां तिरपाल लगाकर कर्मचारीगण काम चला रहे हैं वहीं डाक विभाग का यह हाल देखकर विवेक बंसल ने कहा कि डाक विभाग भारत सरकार का एक अति महत्वपूर्ण विभाग है औऱ इसी के जरिए महत्वपूर्ण व अति महत्वपूर्ण पत्रों का आवागमन देश के कोने-कोने में होता है लेकिन उसके बावजूद भी सरकार की डाक विभाग के प्रति लापरवाही अति खेदजनक और निंदनीय है उन्होंने कहा कि सरकार विज्ञापनों में और अन्य अनावश्यक खर्चों में काफी बड़ी धनराशि लुटाती है लेकिन इस अति महत्वपूर्ण विभाग की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं है बंसल ने कहा कि चाहे कितने ही झूठे दावे किए जाएं लेकिन वास्तविकता सामने आ ही जाती है जिसका उदाहरण अलीगढ़ रेलवे स्टेशन का आरएमएस डाकघर है उन्होंने कहा कि रेल विभाग रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यी करण व आधुनिकरण करने पर भारी धनराशि तो व्यय कर रहा है लेकिन रेलवे के नाम से संचालित डाकघरों की इतनी दुर्गति हो रही है यह बहुत ही निंदनीय है
Post a Comment