लखनऊ अलीगढ़ स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप करने पर नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में किया आमूल चूल परिवर्तन
लखनऊ अलीगढ़ स्थानीय विधायक के हस्तक्षेप करने पर नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं में किया आमूल चूल परिवर्तन
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल रायबरेली
पत्रकार संजय मिश्रा शिवगढ़ रायबरेली
अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कोल विधायक अनिल पाराशर के साथ निरीक्षण कर जनहित में रावणटीला डलावघर को शिफ्ट करने रावणटीला पोखर से होकर सड़क बनाकर पब्लिक के लिये रस्ता बनाने के साथ साथ विधायक के अनुरोध पर एटा चुंगी चोराहे पर आगरा रोड से आने वाले वाहनों को लेफ्ट टर्न देकर यातायात सुगम बनाने के अनुरोध पर मुख्य अभियन्ता को निर्माण विभाग,अलीगढ़ स्मार्ट सिटी और पीडब्लूडी के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये आपको बता दें कि बुधवार को नगर आयुक्त ने कोल विधायक के साथ उनके निज निवास क्षेत्र सुरेन्द्र नगर रावणटीला से एटा चुंगी चौराहे तक नगर निगम सम्बन्धी समस्याओं और विधायक के सुझावोें को ध्यान में रखते हुये निरीक्षण किया।इस दौरान विधायक कोल के अनुरोध पर नगर आयुक्त ने रावणटीला डलाव घर को दूसरी साइड शिफ्ट करने टयूबवैल के सीडब्लूआर की मरम्मत करने,पोखर में से टयूबवैल के सहारें रास्ता बनाने व एटा चुंगी से सुरेन्द्र नगर में एट्री करने वाली पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिये वहीं एटा चुंगी चौराहे पर आगरा की ओर से आने वाले वाहनों व राहगीरों के लिये लेफ्ट टर्न की व्यवस्था को देखते हुये चौराहे का चौड़ीकरण व अतिक्रमण हटाने औऱ वहां मंदिर को पीछे शिफ्ट करने के विधायक के अनुरोध पर नगर आयुक्त ने मुख्य अभियन्ता और सहायक नगर आयुक्त को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये इस निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को वार्ड तीराशी के क्षेत्रीय पार्षद द्वारा क्षेंत्र में दूषित पेजलापूर्ति की सूचना पर शाहजमाल ईदगाह करबला रोड खैर रोड का निरीक्षण कर पब्लिक से साफ सफाई और गंदे पानी की समस्या के समाधान के सम्बन्ध में फीडबैक लिया।इस निरीक्षण के दौरान शाहजमाल ईदगाह रोड की नालियों में गंदगी भरी होने और सड़क पर कचरा कई दिनों से पड़े होने पर नगर आयुक्त ने नराज़गी जताते हुये मौके पर एसएफआई की जमकर क्लास लगायी और भविष्य के लिये अंतिम चेतावनी देते हुये सफाई व्यवस्था में सुधार लाने की हिदायत दी इस निरीक्षण में यहां पर नगर आयुक्त के साथ पार्षद संजय पंडित अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया राकेश कुमार यादव,मुख्य अभियन्ता सुरेश चन्द्र महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार सीटीओ अशोक सिंह उप नगर आयुक्त राज किशोर सहायक नगर आयुक्त ठाकुर पूजा श्रीवास्तव जैडएसओ दलवीर सिंह स्टेनो देशदीपक औऱ मीडिया सहायक अहसान रब साथ में उपस्थित रहे
Post a Comment