लखनऊ मीरजापुर प्रधान मंत्री के दावे को ठेंगा दिखा रहे है जलनिगम के अधिकारी
लखनऊ मीरजापुर प्रधान मंत्री के दावे को ठेंगा दिखा रहे है जलनिगम के अधिकारी
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
मीरजापुर सीटी ब्लाक क्षेत्र स्थित अमोई गाँव मे जलनिगम का पानी ना आने से ग्रामीण परेशान परेशान है आप को बता दे की अमोई गाँव मे दलित व आदिवासी बस्ती मे बस जलनिगम का पानी ही एक सहारा है जो इटवा स्थित पानी टंकी से पानी सप्लाई किया जाता है लेकिन लगभग दो हप्ते से पानी नहीं आने से ग्रामीणों मे काफी रोष दिख रहा है दुर्भाग देखिये की मोहल्ले मे एक दो सरकारी हेंडपंप है लेकिन वह भी कई महीनों से खराब पड़ा है ग्रामीणों के अनुसार कई बार संबंधित जेई व एक्सियन से शिकायत किया गया लेकिन उनके कान पर अभी तक जू नहीं रेंगी वहीं एक ग्रामीण का कहना है की देश के प्रधान मंत्री भले जल जीवन मिशन की शुरुवात कर हर घर जल पहुंचाने की बात कर रहे है लेकिन उनके वादा पे मीरजापुर के जलनिगम विभाग के कर्मचारी पलिता लगा रहे है ग्रामीण दूर दूर से पानी लेने को मजबूर है
Post a Comment