लखनऊ अयोध्या रामपथ निर्माण में आंशिक बदलाव
लखनऊ अयोध्या रामपथ निर्माण में आंशिक बदलाव
सहादतगंज से सिविल लाइन के बीच सड़क निर्माण का काम शुरू
अदिती न्यूज श्री न्यूज 24 पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली
संवाददाता प्रवीण सैनी लखनऊ
अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तक जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण मार्ग रामपथ के निर्माण की रणनीति में आंशिक संशोधन किया गया है अब पहले फेज में शहर के एंट्री प्वाइंट सहादतगंज से सिविल लाइन और उदया चौराहा से नयाघाट की सड़क बनाई जाएगी सहादतगंज से सिविल लाइन के बीच सड़क निर्माण का काम शुरु कर दिया गया है
रामपथ का निर्माण शीर्ष प्राथमिकता में है सीएम से मुख्य सचिव तक की समीक्षा में इस पर फोकस रहा दिसंबर तक इसे पूरा कराने का लक्ष्य है पहले रणनीति थी कि इकतीस अक्तूबर तक रामपथ के पहले फेज में उदया चौराहे से नयाघाट की सड़क का निर्माण किया जाएगा इसके साथ अन्य स्थानों पर काम चलता रहेगा लेकिन अब इसमें आंशिक संशोधन किया गया है रामपथ निर्माण के पहले फेज में उदया चौराहा से नयाघाट के साथ शहर के एंट्री प्वाइंट सहादतगंज से सिविल लाइन का हिस्सा भी जोड़ दिया गया है दोनों खंडों का निर्माण पूरा कराए जाने के लिए इकतीस अक्तूबर अंतिम तिथि तय की गई है सहादतगंज से सिविल लाइन के खंड पर सड़क निर्माण को लेकर काम शुरू कर दिया गया है साथ ही उदया से नयाघाट तक तेजी से काम चल रहा है मजदूरों के साथ मशीनें भी उतार दी गई हैं सफेद गिट्टी डालकर रोलर चलाया जा रहा है समतल करने के बाद आगे का काम होगा राम पथ के बीच में स्टार्मवाटर पाइप लाइन के साथ अन्य कार्यों की फिनिशिंग भी आगे-आगे की जा रही है
विद्युत पोल हटाने का भी काम शुरू
रामपथ निर्माण को लेकर सहादतगंज से विद्युत पोल हटाए जाने का काम भी शुरू हो गया है बताया गया कि सड़क किनारे बनाई गई डक्ट में विद्युत केबल इस ओर डाल दी गई है जैसे-जैसे इन केबलों से बाहर सड़क किनारे डीपी बाक्स लगाकर लोगों के घरों में वहां से विद्युत कनेक्शन दिए जा रहे हैं, वैसे-वैसे विद्युत पोल हटाए जा रहे हैं
बाद में पड़ेगी ओएफसी केबल
रामपथ पर बिजली और दूरसंचार की केबिलों के लिए डक्ट का निर्माण इधर पूरा हो चुका है विद्युत केबल डाली गई हैं दूरसंचार और इंटरनेट को लेकर ओएफसी केबल बाद में डाली जाएंगी
चौड़े रामपथ के लिए किनारों पर फिनिशिंग
अब रामपथ पूरी चौड़ाई में दिखेगा इसके लिए राम पथ के दोनों किनारों पर जलभराव गंदगी को हटाकर फिनिशिंग भी साथ ही की जा रही है
अब रामपथ निर्माण के पहले फेज में सहादतगंज से सिविल लाइन और उदया चौराहे से नया घाट की सड़क का निर्माण होगा इसके लिए इकतीस अक्तूबर तक की तिथि तय कर दी गई है एंट्री प्वाइंट पर काम शुरु कर दिया गया है विद्युत पोल हटाए जा रहे है काम तेजी से चल रहा है
Post a Comment