Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर आरोग्य भारती द्वारा वृक्षारोपण

 देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मो


दी जी  के जन्म दिवस के अवसर पर आरोग्य भारती द्वारा वृक्षारोपण 


लखीमपुर खीरी में  आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय  नरेंद्र मोदी जी  के जन्म दिवस के अवसर पर आरोग्य भारती द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न  किया गया l  इस अवसर पर  गुलमोहर एवं औषधीय  गुणों से युक्त  आंवले के पौधों को रोपित किया गया


 

आरोग्य भारती के चिकित्सक बंधुओ द्वारा यह कामना की कि जैसे जैसे हम सबके द्वारा रोपित पौधे बढ़ेंगे वैसे-वैसे देश के प्रधान सेवक की आयु और यश कीर्ति में वृद्धि हो तथा भारत माता  को परम वैभव पर ले जाने का है जो रथ चल निकला है वह शीर्ष तक निर्बाध रूप से पहुंचे l  सभी कार्यकर्ता बंधुओ द्वारा   विशेष अवसरों पर  जैसे जन्मदिवस वैवाहिक वर्षगांठ पर अनिवार्य  रूप से पौधा रोपण  का संकल्प लिया l  इस कार्यक्रम में आरोग्य भारती के जिला अध्यक्ष डॉ अश्वनी गुप्ता ,डॉ सुशील वर्मा जी,पर्यावरण प्रमुख श्री हरे कृष्ण अवस्थी जी , श्री शिवनारायण सिंह, श्री मनोज पांडे जी, श्री संजय गुप्ता जी ,श्री राकेश जयसवाल जी ,श्री महिंद्रा जी  समेत कई कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं